October 2023 current affairs 01
October 2023 important news and current affairs full analysis :
1) केरल राज्य का नाम बदलकर "केरलम" करने का प्रस्ताव किया गया है , केरल राज्य की स्थापना कब हुई ?
(A) 1 सितम्बर 1956
(B) 1 अक्टूबर 1956
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 1 दिसंबर 1956
उत्तर : 1 नवंबर 1956
• 1 नवंबर 2023 से केरल में केरलीयम उत्सव भी मनाया जाएगा।
• कथककली और मोहिनीअट्टम केरल के शास्त्रीय नृत्य है
• केरल की राजधानी - तिरुवंतपुरम
• केरल के मुख्यमंत्री - पिनाराई विजयन
• केरल के राज्यपाल - आरिफ मोहम्मद खान
• राज्य का नाम बदलनें की शक्ति संसद के पास है।
• केरल के झीलें - पेरियार झील , वेमबनाड झील , अष्टामुडी झील
• केरल के राष्ट्रीय उद्यान - इराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान , साइलेंट वैली नेशनल पार्क , अनामुडी शोला नेशनल पार्क
• केरल के त्योहार - ओणम , वीसू , थेय्यम महोत्सव , अट्टूकल पोंगल , मकाराविलाकू
• भारत का पहला मत्स्य पालन अटल इनक्यूबेशन सेंटर बनाने वाला राज्य केरल है ।
• वाटर बजट को लाने वाला पहला राज्य केरल है ।
2) भारत सरकार द्वारा विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त
(B) 8 अगस्त
(C) 9 अगस्त
(D) 10 अगस्त
उत्तर : 10 अगस्त
3) शेरो के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल विश्व स्तर पर विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 अगस्त
(B) 11 अगस्त
(C) 5 अगस्त
(D) 10 अगस्त
उत्तर : 10 अगस्त
• अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है ।
• राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
4) देश का पहला राज्य जिसने विधानसभा में समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : केरल
5) हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट को हटाकर किस भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम को अपनाने का फैसला किया है ?
(A) Liama
(B) Sagar sampark
(C) BharOs
(D) Maya
उत्तर : Maya
6) भारत के पहले मानवयुक्त महासागर मिशन के लिए मत्स्य 6000 का विकास किसने किया है ?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) Ministry of earth science
(D) Ministry of port , shipping and waterways
उत्तर : Ministry of earth science
7) किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश के राजौरी चिकरी वुड क्राफ्ट और अनंतनाग के मुश्कबुद्जी चावल को GI टैग प्राप्त हुआ है ?
(A) लद्दाख
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : जम्मू कश्मीर
8) वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभार्थियों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में रही है ?
(A) बिहार , उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र
(C) राजस्थान , गुजरात , तमिलनाडु
(D) केरल , तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश
उत्तर : बिहार , उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु
9) होमोसेक्सुअलिटी शब्द के इस्तेमाल पर किस देश ने प्रतिबंध लगा दिया है ?
(A) Russia
(B) Estonia
(C) Iraq
(D) Afganistan
उत्तर : Iraq
• इराक की राजधानी - बगदाद
• इराक के प्रधानमंत्री - मोहम्मद शिया अल सुदानी
• इराक के राष्ट्रपति - लतीफ रशीद
10) अगस्त 2023 में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
उत्तर : राजस्थान
11) इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कहा की योजना है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : राजस्थान
12) ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित पहली एशियाई युवा और जूनियर भारोतोलन चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कितने पदक जीते है ?
(A) 7
(B) 42
(C) 24
(D) 18
उत्तर : 42
13) इंटरनेट सोसायटी के अनुसार , दक्षिण एशिया क्षेत्र में इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है ?
(A) 4th
(B) 5th
(C) 6th
(D) 7th
उत्तर : 6th
14) अपने स्वदेशी उत्पादों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए 58 करोड़ रूपए के अनुदान के साथ "एक जिला एक उत्पाद" योजना किसने लागू की है ?
(A) गुजरात
(B) उत्तराखंड
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : गुजरात
15) G-20 सदस्यों को समर्पित एक विशेष कला प्रदर्शनी किस राज्य में शुरू हुई है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : बिहार
16) अफ्रीका में स्वास्थ सेवा विस्तार के लिए ग्लोबल लीडर अवार्ड 2023 से किन्हें सम्मानित किया गया है ?
(A) प्रिया ए० एस०
(B) जायेश सैनी
(C) अरविंद अडिगा
(D) विक्रम सेठ
उत्तर : जायेश सैनी
17) किस राज्य को शव अंगदान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : तमिलनाडु
18) किसी को पीछे न छोड़ना : स्वदेशी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध का आवाह्न के साथ विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 7 अगस्त को
(B) 8 अगस्त को
(C) 9 अगस्त को
(D) 10 अगस्त को
उत्तर : 9 अगस्त को
19) नागासाकी दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त को
(B) 8 अगस्त को
(C) 9 अगस्त को
(D) 10 अगस्त को
उत्तर : 9 अगस्त को
20) फेडरेशन ऑफ इकनॉमिक डेवलप एसोसिएशन (FEDA) ने किया शहर में अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 2023 को मेजबानी की है ?
(A) बर्लिन
(B) मुंबई
(C) दुबई
(D) न्यूयॉर्क
उत्तर : दुबई
21) केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने किस राज्य में पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्रप्रदेश
(D) उत्तराखंड
उत्तर : तमिलनाडु
22) भारत छोड़ो आन्दोलन महात्मा गांधी के द्वारा किस तारीख को शुरू किया गया था ?
(A) 7 अगस्त को
(B) 8 अगस्त को
(C) 9 अगस्त को
(D) 10 अगस्त को
उत्तर : 9 अगस्त को
23) भारत में भाला फेंक दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त को
(B) 8 अगस्त को
(C) 9 अगस्त को
(D) 10 अगस्त को
उत्तर : 7 अगस्त को
24) वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जितने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी कौन बने ?
(A) राकेश अश्विन
(B) ओजस देवतले
(C) आलोक कुमार
(D) कपिल शर्मा
उत्तर : ओजस देवतले
25) केंद्रीय गृह सचिव का नाम बताए , जिनका कार्यकाल सरकार ने चौथी बार बढ़ा दिया है ?
(A) राजीव गुबा
(B) अजय कुमार भल्ला
(C) विनय क्वात्रा
(D) संजय मिश्रा
उत्तर : अजय कुमार भल्ला
इसी तरह सभी दिन के महत्वपूर्ण न्यूज करेंट अफेयर्स के सवाल आपको यह प्रतिदिन मिल जायेगी इसीलिए आप इस ब्लॉग को फॉलो कर लेना
Post a Comment